By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2024
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक महिला ने अपनी डेढ़ साल की बेटी को कुएं में कथित तौर पर फेंकने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को चौरासी के हड़मतिया गांव में हुई। तीस वर्षीय भावना ने अपनी बेटी दिव्यांशी को घर के पास एक कुएं में फेंक दिया और फिर पास के एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भावना का पति गुजरात में काम करता है और उसे घटना की जानकारी दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।