Rajasthan: कौन हैं बाबा बालकनाथ जिन्हें कहा जा रहा राजस्थान का योगी, चुनाव में दिखा जलवा

By अंकित सिंह | Dec 03, 2023

राजस्थान विधानसभा का चुनाव भाजपा ने सामूहिक नेतृत्व में लड़ा था। बीजेपी राजस्थान में बड़ी जीत हासिल करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि आखिर राजस्थान में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इनमें से एक नाम महंत बालक नाथ का भी सामने आ रहा है। अलवर से भाजपा के लोकसभा सांसद बालक नाथ इस बार चुनावी मैदान में उतरे थे और उन्होंने भी जीत हासिल की है। बालक नाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई माने जाते हैं। ऐसे में बालक नाथ को लेकर लगातार मुख्यमंत्री बनने की चर्चाएं काफी तेज चल रही है। 

 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan के चुनावी नतीजों को Ashok Gehlot ने बताया चौंकाने वाला, बोले- हार की करेंगे समीक्षा


अपनी तल्ख टिप्पणियों के लिए मशहूर बालक नाथ ने तिजारा में इमरान खान के खिलाफ अपनी लड़ाई को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जैसा बताया। बालक नाथ ने खुद को राजस्थान के आदित्यनाथ के रूप में चित्रित किया है। उन्होंने बुलडोज़र की छवि का उपयोग किया है, जो कि यूपी के योगी आदित्यनाथ से निकटता से जुड़ा हुआ है। योगी आदित्यनाथ नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान बालक नाथ के साथ रहे और उनके लिए प्रचार किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह, बालकनाथ भी नाथ समुदाय से आते हैं और अलवर में उनका जबरदस्त समर्थन और अनुयायी हैं।


39 वर्षीय बालक नाथ एक हिंदू महंत का भगवा वस्त्र पहनते हैं, जैसा कि योगी आदित्यनाथ पहनते हैं। वह यूपी के मुख्यमंत्री को अपना "बड़ा भाई" कहते हैं। महंत बालक नाथ को तिजारा में कांग्रेस के इमरान खान के खिलाफ मैदान में उतारा गया था। राजस्थान की यह सीट हरियाणा की सीमा से लगे मुस्लिम मेव बहुल मेवात क्षेत्र में है। अलवर से भाजपा सांसद महंत बालक नाथ ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने तिजारा विधानसभा चुनाव के लिए जो हलफनामा दाखिल किया है, उससे पता चलता है कि उनके बैंक खाते में लगभग 14 लाख हैं।

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में जीत हासिल करने के बाद आया Vasundhara Raje का बयान, कहा- Congress के कुशासन को जनता ने नकारा


बालक नाथ रोहतक के मस्तनाथ मठ के आठवें महंत हैं। यह नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी संस्था है और मठ शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल चलाता है। 1984 में बहरोड़ के एक गांव में एक यादव परिवार में जन्मे बालक नाथ अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। वह केवल छह वर्ष के थे, बालक नाथ को संन्यासी जीवन के लिए महंत खेतानाथ के पास भेज दिया गया। बाद में वह महंत वंद नाथ के शिष्य बन गए, जिन्होंने उनका नाम बालक नाथ रखा और 2016 में उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। तिजारा विधानसभा सीट है जहां 2.61 लाख मतदाता हैं, जिनमें से लगभग एक लाख मुस्लिम हैं। बालक नाथ कहते रहे हैं कि यह चुनाव सिर्फ जीत की नहीं बल्कि "वोटिंग प्रतिशत" की लड़ाई है। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा