राजस्थान: जंगल में मिला बाघिन का कंकाल, अधिकारियों ने ‘प्राकृतिक’ मौत करार दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2024

राजस्थान के बूंदी के सुदूर वन क्षेत्र में नौ वर्षीय लापता बाघिन ‘टी-102’ का कंकाल मिला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल पैदा हुआ ‘टी-102’ का एक शावक कई दिनों से लापता है।

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सोमवार देर शाम कंकाल मिला हालांकि अधिकारियों ने बाघिन की मौत को ‘प्राकृतिक’ करार दिया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर उप वन संरक्षक (डीसीएफ) के कार्यालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद कंकाल को नियमों के अनुसार दफना दिया गया।

उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि बाघिन की मौत ‘प्राकृतिक’ थी क्योंकि उसके चारों दांत व नाखून सुरक्षित थे और उसका कंकाल जिस जगह (बांद्रापोल नाला) से मिला वह रिजर्व का एक सुदूर क्षेत्र है, जहां किसी तरह की मानवीय गतिविधि की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से करीब 40 कैमरों से खोज करने के बाद भी बाघिन का पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद वन रिजर्व की टीमों को सुदूर क्षेत्रों में भेजा गया और सोमवार शाम को कंकाल बरामद किया गया।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स