राजस्थान: एसओजी ने धोखाधड़ी मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2024

राजस्थान पुलिस की शाखा विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने धोखाधड़ी के मामले में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि जयपुर का एक व्यापारी सोशल मीडिया के जरिए आरोपियों के संपर्क में आया और उन्होंने बीज कारोबार के नाम पर 32.35 लाख रुपये अपने खातों में अंतरित करवा लिए। बाद में उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

जांच के बाद एसओजी ने आव्रजन विभाग और मुंबई पुलिस की मदद से नाइजीरिया के नागरिक उदोचुकु चार्ल्स को 29 सितंबर को मुंबई हवाई अड्डे से पकड़ लिया और उसे जयपुर लाया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने घाना की नागरिक जॉय डोनकोर की संलिप्तता का खुलासा किया जिसे दिल्ली से पकड़ लिया गया। सिंह ने बताया कि आरोपियों पर देश के विभिन्न राज्यों में इसी तरह की धोखाधड़ी करने का संदेह है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स