Rajasthan: भरतपुर मामले पर सियासत तेज, BJP ने कांग्रेस पर उठाए सवाल, संबित पात्रा बोले- घटना वाले गांव में जाएं प्रियंका गांधी

By अंकित सिंह | Oct 25, 2023

राजस्थान के भरतपुर में जमीन विवाद में मामूल झगड़े के बाद एक शख्स को तड़पा-तड़पाकर मार डाला गया। आरोपियों ने ट्रैक्टर को 8 बार आगे-पीछे करते हुए एक श्ख्स को बेरहमी से कुचला और मौत के घाट उतार दिया। इस को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। भाजपा ने कांग्रेस और राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राजस्थान के भरतपुर में बयाना के बहुत ही हृदयविदारक दृश्य सुबह से ही टीवी चैनल्स पर चल रहे हैं। एक ट्रैक्टर निरपत नाम के युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: Assembly Election 2023: खड़गे का दावा, पांचों राज्यों में कांग्रेस की बनेगी सरकार, मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर


भाजपा नेता ने कहा कि ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है। बताया गया है कि आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि मैं आज भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका वाड्रा जी से मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए, पीड़ित परिवार से मिले और इस विभत्स हत्या के दोषियों एवं प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए।

 

इसे भी पढ़ें: BJP की दीया कुमारी ने Vasundhra Raje से प्रतिद्वंद्विता नकारी, राजस्थान की महिला पीड़ितों से मुलाकात नहीं करने पर Priyanka Gandhi की आलोचना की


इसके साथ ही संबित पात्रा ने कहा कि आज अशोक गहलोत ने खालिस्तान के समर्थन में बयान दिया है, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी आज पूरे हिंदुस्तान और विश्व में हमास की समर्थक बनकर सामने आई है। इसका केवल एक ही कारण है- तुष्टिकरण। उन्होंने कहा कि अगर इन्होंने हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में अपना घोषणा पत्र लागू किया होता तो आज इन्हें खालिस्तान का समर्थन न करना पड़ता। हिमाचल प्रदेश में राहुल गांधी ने घोषणा की थी कि राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट बैठक में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन कुछ नहीं हुआ। प्रियंका गांधी ने हिमाचल में कहा था कि हम 22 लाख महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह मुआवजा देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ।

प्रमुख खबरें

Haryana Elections 2024 । कुमारी शैलजा ने बताई हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की वजह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ थी

Goa में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है BJP, राहुल गांधी ने कहा- लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं

फेस्टिवल सीजन में फ्लॉलेस मेकअप लुक के लिए फॉलो करें ये टिप्स, आएगा नेचुरल निखार और दिखेंगी खूबसूरत

Indian Air Force Aerial Display । चेन्नई में वायुसेना का शानदार हवाई प्रदर्शन, Marina के आसमान में दिखा मनमोहक नजारा