By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2021
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा और सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने रविवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में 1971 युद्ध के नायकों को सम्मानित किया।
‘आर्मी मल्टी एक्टिविटी रेगालिया’ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसी पर हमला नहीं करने की भारत की नीति हमेशा रही है लेकिन सेना के पास सबसे ताकतवर विरोधियों से भी मुकाबला करने की क्षमता है।’’
मिश्रा ने कहा कि जब पाकिस्तान ने 1971 में हमला किया था तब भारत की सेनाओं ने बेहतरीन समन्वय के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया था।