राजस्थान सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए: मुख्यमंत्री शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2024

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और किसानों की समृद्धि से ही विकसित एवं समृद्ध राजस्थान का सपना साकार होगा।

शर्मा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी किए जाने से संबंधित कार्यक्रम से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

अधिकारियों के अनुसार इस किस्त के तहत राजस्थान के किसानों को 1546 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने भी किसान कल्याण की दिशा में कई कदम उठाए क्योंकि किसानों की समृद्धि से ही विकसित एवं खुशहाल राजस्थान का सपना साकार होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत छह हजार रुपये के अतिरिक्त मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रतिवर्ष दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं।

इसी तरह राज्य में गेहूं के 2,275 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के ऊपर 125 रुपये का बोनस प्रदान करके 2,400 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद की गई है।राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ भी मुख्यमंत्री आवास से इस कार्यक्रम से जुड़े।

इसके अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत शनिवार को जारी की गई 18वीं किस्त के माध्यम से राजस्थान के 70 लाख 36 हजार 501 किसानों को कुल 1546.6 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

नाबालिग से बलात्कार के आरोप में बुरे फंसे कोरियोग्राफर Jani Master, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार निलंबित किया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मृत पाये गये सात मोर, जांच शुरू

एटा में एक अज्ञात युवती का शव पाया गया

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान 72 साल के हुए