Rajasthan Election: पहले चरण में Ashok Gehlot आगे, राज्य में BJP ने बनाई बढ़त

By रितिका कमठान | Dec 03, 2023

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह से जारी है। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों की मानें तो अब तक के रुझानों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट पर 5,759 मतों के अंतर से आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, मतगणना का पहला चरण पूरा हो चुका है। पहले चरण के बाद अशोक गहलोत को 12,536 वोट मिले हैं।

 

शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान आने लगे है। शुरुआती रुझानों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 93 व कांग्रेस 69 सीटों पर आगे है। राज्य की 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है। राजस्थान में अबतक कुल 178 सीटों पर रूझान आए है, जिनमें से भाजपा 93 व कांग्रेस 69 सीट पर आगे है। निर्दलीय पांच व सात सीट पर अन्य आगे हैं।

 

कांग्रेस के टीकाराम जूली, बृजेन्द्र ओला, शकुंतला रावत, विश्वेन्द्र सिंह रुझानों में आगे

राजस्थान के मंत्री टीकाराम जूली, बृजेन्द्र ओला, शकुंतला रावत, विश्वेन्द्र सिंह और महेन्द्रजीत सिंह मालवीय विधानसभा चुनाव की अब तक हुई मतगणना के रुझानों में आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मंत्री टीकाराम जूली (कांग्रेस) अलवर ग्रामीण सीट पर 7,636 मतों के अंतर से आगे हैं। झुंझुनू सीट पर मंत्री बृजेंद्र ओला (कांग्रेस) 11,195 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। रुझानों के अनुसार, डीग कुम्हेर सीट पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह (कांग्रेस) 1,981 मतों से आगे हैं। वहीं, मंत्री शकुंतला रावत बानसूर से 3,717 मतों से आगे हैं। बागीदौरा सीट पर मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय (कांग्रेस) 3,419 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

प्रमुख खबरें

D Raja ने भी माना, बंटा हुआ है विपक्ष, बोले- भाजपा को हराना ही होनी चाहिए प्राथमिक उद्देश्य

America को कौन जलाना चाहता है, क्या जानबूझकर कैलिफोर्निया के जंगल में लगाई गई आग?

आर्मी एयर डिफेंस कोर ने मनाया 32वां स्थापना दिवस, बहादुर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, भविष्य की चुनौतियों पर चर्चा

Delhi NCR: ठंड के सितम से अभी नहीं मिलने जा रही राहत, अगले 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान