राजस्थान : पाली जिले में डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2024

राजस्थान के पाली जिले में बुधवार को एक डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रोहट के थानाधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि एक मरीज अशोक को अहमदाबाद से एंबुलेंस में जोधपुर लाया जा रहा था। उसके साथ उसके परिजन भी थे।

सिंह के अनुसार, गजनगढ़ के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ गया और एंबुलेंस से टकरा गया। हादसे में एंबुलेंस को नुकसान पहुंचा और जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस बुलाई गई।

जब मरीज को दूसरी एंबुलेंस में स्थानांतरित जाया जा रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंपर ने (दुर्घटनाग्रस्त) एंबुलेंस को टक्कर मार दी जिससे मोहिनी देवी और फगली देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दो अन्य हरिराम और सुनील ने जोधपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सुनील एंबुलेंस का चालक था। इस हादसे में अशोक घायल हो गया और उसका इलाज किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

डोनाल्ड ट्रम्प की विजय और भारत

Odisha की जेल में बंद कुख्यात माओवादी नेता पर पढ़ाई का खुमार, ग्रेजुएशन के बाद अब मास्टर डिग्री हासिल करने की तैयारी

#arrsairaabreakup | कौन हैं Saira Banu? जानिए कैसे 30 साल पहले AR Rahman और उनकी पत्नी के बीच कैसे शुरू हुआ था प्यार

Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Indian Army और China संबंधी मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता