Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, X पर लिखा- मैं आइसोलेशन में हूं

By अंकित सिंह | Mar 06, 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि एक स्वास्थ्य समस्या के कारण उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया, जिसमें उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं सेल्फ-आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं और आने वाले सभी कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लूंगा।

 

इसे भी पढ़ें: Kumbhalgarh Fort: कुंभलगढ़ किले का एक बार जरूर करना चाहिए दीदार, 'द ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया' देख दबा लेंगे दांतों तले उंगली


इससे पहले भजनलाल शर्मा ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार तत्परता से अपने वादे पूरे कर रही है। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को लेकर हाल में हुए समझौते (एमओयू) के बाद शर्मा का इस इलाके का पहला दौरा था और लोगों ने कई जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सभाओं में शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकारें जनता से किए वादों को पूरा करने में तत्परता से लगी हुई हैं। उन्होंने कहा, “हमने राज्य को ईआरसीपी की सौगात देने का वादा किया था और सरकार बनने के डेढ़ महीने के अन्दर ही इस परियोजना के लिए केन्द्र ने सरकार, मध्यप्रदेश सरकार के साथ बात कर यह एमओयू किया।” 

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 | राजस्थान आम चुनाव के बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना आवश्यक है


शर्मा ने कहा, “हमने धरातल पर तेजी से काम करते हुए इस परियोजना को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।” पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने ईआरसीपी को लटकाने-अटकाने और भटकाने का ही काम किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने ईआरसीपी का बजट घोषणाओं में बार-बार जिक्र जरूर किया लेकिन इसके समाधान को लेकरकोई ठोस कदम नहीं उठाए।

प्रमुख खबरें

Swiggy Instamart पर इस प्रोडक्ट की बिक्री हुई सबसे अधिक, 10 मिनट में सबसे अधिक खरीदते हैं ये

Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर Shraddha Walker हत्याकांड का आरोपी Aftab Poonawala, उसके शरीर के भी होंगे 35 टुकडें? धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट

अफगान महिलाओं की क्रिकेट में वापसी, तालिबान के राज में पहली बार खेलेंगी टी20 मैच

भूलकर भी सुबह नाश्ते में न करें ये 3 गलतियां, वरना सेहत को हो सकता है भारी नुकसान