Rajasthan: फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तलब किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2023

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा को 10 अक्टूबर को तलब किया है।

इसके साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय 11 अक्टूबर को अपराध शाखा की उस अर्जी पर सुनवाई करेगा जिसमें शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने वाले अंतरिम आदेश को रद्द करने की मांग की गई है।

चुनाव आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद सोमवार को शर्मा को अपराध शाखासे नोटिस मिला। हाल ही में लोकेश शर्मा को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वॉर रूम का सह-अध्यक्ष बनाया गया था। वह बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस का टिकट भी मांग रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री एवं जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की शिकायत पर आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और गैरकानूनी तरीके से टेलीग्राफिक सिग्नल (टेलीफोन पर बातचीत) को रोकने के आरोप में लोकेश शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

शर्मा ने प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद न्यायालय ने तीन जून 2021 को शर्मा के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी।

शर्मा अब तक चार बार अपराध शाखा के सामने पेश हो चुके हैं। इस साल मार्च में अपराध शाखा ने उनसे करीब नौ घंटे तक पूछताछ भी की थी।

प्रमुख खबरें

US Election Results: कमला हैरिस ने जीता न्यूयॉर्क, टेक्सस-लुइसियाना-नार्थ-साउथ डकोटा में चला ट्रम्प कार्ड

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी