Rajasthan by-election: जीत पर गहलोत का ट्वीट, सरकार के सुशासन पर जनता की मुहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2022

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को मिली निर्णायक बढ़त को राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के जवाबदेह सुशासन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर करार दिया। उन्होंने कहा कि इस जीत से जनता का स्पष्ट संदेश मिलता है कि 2023 में कांग्रेस राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। 

गहलोत ने ट्वीट किया, “सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा को जीत की बधाई एवं सभी मतदाताओं का हार्दिक आभार। यह जीत कांग्रेस सरकार के पारदर्शी, संवेदनशील, जवाबदेह सुशासन और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता की मुहर है।” हालांकि, परिणाम की आधिकारिक घोषणा किया जाना अभी बाकी है। लेकिन निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वोटों की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 26,852 मतों की निर्णायक बढ़त बना ली है।

इसे भी पढ़ें: Rajasthan : सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को निर्णायक बढ़त

गहलोत ने लिखा, “जनता का यह स्पष्ट संदेश है कि 2023 में राजस्थान में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। राजस्थान में पिछले चार वर्षों में हुए नौ उपचुनावों में कांग्रेस ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा महज एक सीट जीत सकी है। वहीं, एक सीट पर पार्टी की जमानत जब्त हो गई और एक सीट पर वह तीसरे नंबर पर रही।” उन्होंने कहा, “यह दिखाता है कि राजस्थान की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है। भाजपा कितना भी झूठ बोल ले पर राजस्थान की जनता सच के साथ है और 2023 में रिवाज बदलकर फिर से कांग्रेस को जिताएगी।

प्रमुख खबरें

Constitution Day पर बोले पीएम मोदी, हर आतंकी संगठन को देंगे मुंहतोड़ जवाब, हमारा संविधान मार्गदर्शक है

Manipur Tensions | मणिपुर में फिर एक मेइती व्यक्ति के लापता, इंफाल घाटी के सीमांत क्षेत्रों में तनाव

नौकरी मिलने में आ रही है रूकावट तो करें हनुमान चालीसा का पाठ

Budget Friendly Makeup for Bridal: जल्द ही बनने जा रही है दुल्हन, तो अपने मेकअप किट में इन प्रोडकट्स को एड-ऑन करें