By अंकित सिंह | Nov 28, 2023
राजस्थान की एक और चौंकाने वाली घटना में, सोमवार को कोटा में एक 20 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक NEET का अभ्यर्थी था। मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं का प्रमुख केंद्र माने जाने वाले शहर में इस साल यह 28वीं आत्महत्या है। पश्चिम बंगाल निवासी मृतक की पहचान फाउरीद हुसैन के रूप में हुई है। वह कोटा के वक्फ नगर इलाके में अपने कमरे में फंदे से लटका पाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब एक साल से कोटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET की तैयारी कर रहा था। उसी मकान में कोचिंग इंस्टीट्यूट के कुछ अन्य छात्र भी रहते थे। हुसैन को आखिरी बार सोमवार दोपहर को देखा गया था। दादाबाड़ी थाने के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने बताया कि वह रात 8 बजे तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए थे। उन्होंने आगे कहा कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और इस चरम कदम के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पाठक ने आगे कहा कि उनके माता-पिता के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यहां बता दें कि कोटा में इस साल किसी कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या का यह 28वां मामला था। 18 सितंबर को कोटा में NEET की तैयारी कर रही उत्तर प्रदेश की 16 साल की लड़की ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। यह उस महीने का दूसरा आत्महत्या का मामला था। अगस्त में छह कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी। इसके अतिरिक्त, साप्ताहिक परीक्षा के छह घंटे के भीतर, बिहार और महाराष्ट्र के दो एनईईटी छात्रों ने भी 27 अगस्त को आत्महत्या कर ली। ये घटनाएँ इन छात्रों द्वारा सहन की जाने वाली चुनौतियों पर स्पष्ट प्रकाश डालती हैं।