राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री और फडणवीस पर साधा निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 18, 2017

नासिक। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने 2014 के चुनावी वादे पूरा न करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। ठाकरे ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने विदेश में जमा कालाधन लाकर हर भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराने की बात कही थी।

 

ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन पर ‘‘झूठ बोलने’’ का आरोप लगाया। नासिक नगर निगम के 21 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में शुक्रवार को रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ‘‘2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी (भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार) ने वादा किया था कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो सरकार हर नागरिक के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराएगी।’’

 

मुंबई में अरब सागर में छत्रपति शिवाजी के भव्य स्मारक के निर्माण की राजग सरकार की योजना की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि सरकार को आठ हजार करोड़ के इस कोष का इस्तेमाल 17वीं शताब्दी में शिवाजी महाराज द्वारा बनवाए गए किलों के जीर्णोद्धार में करना चाहिए था।

 

प्रमुख खबरें

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान

Kazan ने खींचा दुनिया का ध्यान, गंगा के तट पर बसा ये शहर भारत के लिए क्यों है खास?