UT 69 Trailer । Raj Kundra ने जेल में बिताए दिनों पर बनाई फिल्म, जानें कैसा था Businessman से Actor बनने का सफर

By एकता | Oct 19, 2023

बिजनेसमैन राज कुंद्रा फिल्म 'यूटी 69' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है। बीते दिन राज कुंद्रा ने मुंबई में एक इवेंट में अपनी इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। 'यूटी 69' ट्रेलर लॉन्च में लंबे समय बाद कुंद्रा ने अपना चेहरा मीडिया के सामने दिखाया। बता दें, एडल्ट फिल्म बनाने के आरोपों में राज जेल में गए थे। जेल से आने के बाद से कुंद्रा ने मीडिया के सामने हमेशा मास्क पहनकर रखा था, जो अब उन्होंने उतार दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Tiger 3 के पहले गाने की पहली झलक Salman Khan ने की शेयर, Arijit Singh ने दी है गाने को आवाज


बुधवार को, मुंबई में राज कुंद्रा ने अपनी फिल्म 'यूटी 69' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस ट्रेलर में कुंद्रा के मुंबई की आर्थर रोड जेल में बिताए दिनों की झलक दिखाई गयी है। जेल में कुंद्रा के साथ पुलिसवालों और कैदियों के बर्ताव से लेकर वहां रहने-खाने के कुंद्रा के संघर्ष तक को दिखाया गया है। जानकारी के लिए बता दें, कुंद्रा को जुलाई 2021 में अश्लील फिल्मों के निर्माण और प्रकाशन करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राज दो महीने से अधिक समय तक जेल में रहे थे।


 

इसे भी पढ़ें: Singham Again में नजर आएंगे Tiger Shroff, रोहित शेट्टी ने जारी किया अभिनेता का पहला लुक


'यूटी 69' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया से बात करते हुए राज कुंद्रा ने कहा, 'यह फिल्म जेल में मेरे 63 दिनों के बारे में है, जिस दिन से मैं उस लाल गेट में दाखिल हुआ था और जिस दिन से मैं बाहर आया था। अगर शिल्पा और मैं मानते हैं कि अगर आरोपों में रत्ती भर भी सच्चाई है और अगर मैं दोषी हूं तो मेरा सिर शर्म से झुक जाएगा। लेकिन मैं शेर की तरह सामने आया क्योंकि मैं जानता था कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मामला न्यायाधीन है, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।'

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम