रेलवे ने त्योहारों के मौके पर भीड़ के मद्देनजर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपाय बढ़ाए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2024

रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि त्योहारों की भीड़ के बीच भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दिवाली और छठ के दौरान पूरे भारत में लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान इसी तरह के कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, भारतीय रेलवे अब यात्रियों को दिवाली और आगामी छठ पर्व के लिए उनके मूल स्थानों तक पहुंचने में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’

इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया कि यदि उन्हें रेलवे परिसर में कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो वे निर्धारित हेल्पलाइन 139 और ‘रेलमदद’ पोर्टल का उपयोग करके रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को इसकी सूचना दें।

बयान में कहा गया है कि आरपीएफ ने लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित और निर्बाध रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय लागू किए हैं। मंत्रालय के अनुसार, रेलवे के विभिन्न हितधारकों के सहयोग से आरपीएफ के जागरूकता अभियान में पर्चे बांटना, आकर्षक पोस्टर प्रदर्शित करना, आकर्षक नुक्कड़ नाटक करना और सार्वजनिक घोषणाएं प्रसारित करना शामिल है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Assembly Elections : शिवाजीनगर सीट पर बीजेपी ने वर्तमान विधायक Siddharth Shirole को दिया टिकट, विपक्ष को भी जीत की तलाश

Bhosari विधानसभा सीट पर बीजेपी के Mahesh Landge के सामने होगी अपनी साख बचाने की चुनौती, एमवीए भी मजबूती से लड़ रही चुनाव

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र को लेकर हुई बड़ी बैठक, कई योजनाओं पर लगी मुहर

Philips ने लॉन्च किए 4TWS ईयरबड्स, 55 घंटों की मिलेगी बैटरी लाइफ