Maharashtra Assembly Elections : शिवाजीनगर सीट पर बीजेपी ने वर्तमान विधायक Siddharth Shirole को दिया टिकट, विपक्ष को भी जीत की तलाश

By Anoop Prajapati | Nov 05, 2024

इसी महीने होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बहुत तेज हो गई है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख पास आ रही है वैसे ही यह रंग और भी ज्यादा गहरा होता जा रहा है। महाराष्ट्र में चुनाव एक फेज में 20 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इसी बीच सभी दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटे हैं। अब देखना होगा कि महाराष्ट्र में चुनाव का क्या असर रहता है और पार्टियां किस तरह से अपनी तैयारी करती है। इस चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शिवाजीनगर सीट से वर्तमान विधायक सिद्धार्थ शिरोले को मैदान में उतारकर विपक्ष को कड़ा संदेश दिया है।


शिवाजीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 209 चौथी महाराष्ट्र राज्य विधान सभा के 288 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है । यह पुणे जिले का एक निर्वाचन क्षेत्र है । लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र परिसीमन आदेश, 2008 के अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों की संरचना के अनुसार, पुणे नगर निगम के शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र में वार्ड संख्या।  1 से 7, 59 से 63, 95 से 101 और 119 और इसमें खड़की छावनी शामिल है। शिवाजीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। भारतीय जनता पार्टी के सिद्धार्थ अनिल शिरोले शिवाजीनगर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं।


इस विधानसभा सीट पर 1962 में सबसे सादाशिव बारवे ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से जीत हासिल की थी। बाद में इस सीट पर अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवारों को मौका मिला। 1990 से 2004 तक इस सीट पर शिवसेना के शशिकांत सुतार और विनायक निमहान ने जीत हासिल की। वहीं 2014 से इस सीट पर बीजेपी जीतते आ रही है।


विधानसभा क्षेत्र के जातीय आंकड़े


जनरल कैटेगरी में लिस्टेड शिवाजीनगर सीट पर 2019 के आंकड़ों के मुताबिक 2 लाख 91 हजार 145 वोटर्स हैं। इस सीट पर एससी-एसटी वोटरों का महत्वपूर्ण रोल रहता है। यहां एससी-एसटी वोटर 54 हजार के करीब हैं। वहीं इस सीट पर मुस्लिम की संख्या की 26 हजार के करीब है। बीजेपी ने इस बार सिद्धार्थ शिरोले को शिवाजीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस की तरफ से शिवाजीनगर सीट के दत्तात्रय बहिरत को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब देखना होगा कि सिद्धार्थ शिरोले अपना सीट बचाने में सफल होते है या नहीं।


सिद्धार्थ शिरोले का परिचय


सिद्धार्थ अनिल शिरोले का जन्म 4 फरवरी 1979 को हुआ था और वे पुणे से शिवाजीनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पहली बार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं। शिरोले पुणे नगर निगम के वार्ड 14 (डेक्कन जिमखाना-मॉडल कॉलोनी) के पूर्व पार्षद भी हैं । शिरोले पुणे महानगर परिवहन महामंडल लिमिटेड के पूर्व निदेशक और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय वित्त प्रमुख भी हैं । वह पुणे से लोकसभा के पूर्व सांसद अनिल शिरोले के पुत्र हैं । वह शिवाजीनगर पुणे के बहुत प्रसिद्ध और सम्मानित शिरोले पाटिल परिवार से हैं। पेशेवर रूप से, शिरोले परिचय ग्रुप ऑफ़ होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स की प्रमुख हैं, जिसके पास बहु-पुरस्कार विजेता रेस्तरां शबरी, होटल परिचय, शावरी रेस्तरां और ज़ायका स्पाइस आइसक्रीम का स्वामित्व है।

प्रमुख खबरें

मौका मौका हर बार धोखा... Delhi में AAP और BJP के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र

Atal Bihari Vajpayees 100th Birth Anniversary: राष्ट्र निर्माण के ‘अटल’ आदर्श की शताब्दी

Giani Zail Singh Death Anniversary: देश के पहले सिख राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में किया गया था ऑपरेशन ब्लू स्टार

AAP का क्रिसमस सरप्राइज, सेंटा अवतार में नजर आए केजरीवाल, Video वायरल