सर्वर प्रबंधन, संसाधनों को सुधारने का काम करेगा रेल क्लाउड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

भारतीय रेलवे कम लागत में तेजी से संपर्क को संभव करने के लिए बुधवार से रेल क्लाउड की शुरूआत करेगी जो कि सुरक्षा प्रणाली से लैस एक प्रकार का वर्चुअल सर्वर है। रेल टेल द्वारा तैयार किए गए रेल क्लाउड की लागत करीब 53 करोड़ रूपये है जिसका उद्देश्य सर्वर संसाधनों और इसके प्रबंधन में सुधार करना है।

 

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘रेल क्लाउड तकनीक से उपलब्ध सर्वर का अधिकतम उपयोग और भंडारण संभव हो सकेगा जिससे उसी सर्वर में और अधिक जानकारी एवं अधिक से अधिक आंकड़े एकत्र किए जा सकेंगे। यह तकनीक अधिक जरूरतों को पूरा करने में तंत्र को अधिक सक्षम बनाएगा।’’ वर्तमान में सभी आईटी एप्लीकेशन के लिए अलग-अलग सर्वर हैं जिससे इसके संचालन और खरीदने की लागत बढ़ जाती है। सरकारी परिवहन सेवा रेल क्लाउड पर कल पहला आईटी एप्लीकेशन निवारण-ग्रीवांस पोर्टल का भी उद्घाटन करेगी।

 

प्रमुख खबरें

किम जोंग उन ने अपने सैनिकों से द. कोरिया को शत्रु राष्ट्र के रूप में देखने को कहा

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

बंगाल: सियालदह ईएसआई अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं

जापानी पर्यटकों की बस तुर्किये में दुर्घटनाग्रस्त, 22 घायल