Breaking | रेल टिकट बुकिंग सेवा IRCTC बंद, Amazon, MakeMyTrip पर कर सकते हैं बुकिंग

By रेनू तिवारी | Jul 25, 2023

आईआरसीटीसी यात्रा करने वाले हर आम इंसान की जरुरत है। करोड़ो लोग रोजाना इस एप का इस्तेमाल करते हैं और अपनी यात्रा के लिए टिकट बुक करते हैं। रेलवे के इस ऐप में तकनीकि खराबी आ गयी है जिसके कारण  आईआरसीटीसी की साइट बंद हो गयी है। लोगो जैसे ही इस पर विजिट कर रहे हैं उन्हें कई तरह का एरर शो कर रहा है। ऐसे में अब  आईआरसीटीसी ने तकनीकि खराबी के बारे में बात करते हुए एक संदेश जारी किया है ताकि लोग को ज्यादा असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

इसे भी पढ़ें: Manipur मामले पर शिकायत मिलने पर भी महिला आयोग ने नहीं ली थी कोई सुध? सवाल उठने के बाद स्पेशल टीम पीड़ितों से मिलने पहुंची

 

रेल टिकट बुकिंग सेवा आईआरसीटीसी बंद

आईआरसीटीसी ग्राहकों को वेबसाइट और एप्लिकेशन पर ट्रेन टिकट बुक करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई उपयोगकर्ताओं ने त्रुटि संदेश के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं। आईआरसीटीसी ने आउटेज पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि प्लेटफॉर्म में कुछ तकनीकी समस्याएं हैं जिन्हें हल किया जा रहा है।

 

अमेज़न, मेकमायट्रिप पर कर सकते हैं बुकिंग

भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग शाखा आईआरसीटीसी ने आज कहा कि तकनीकी कारणों से उसकी वेबसाइट और ऐप पर सेवाएं बंद हैं। इसमें यह भी कहा गया कि समस्या का समाधान होने तक मेकमाईट्रिप और अमेज़ॅन जैसी ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से टिकट बुक किए जा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: BJP Parliamentary Meeting में PM Modi ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना, कहा- East India के जैसे विपक्षी दलों ने बनाया INDIA


आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट में कहा, "तकनीकी कारणों से टिकटिंग सेवा उपलब्ध नहीं है। हमारी तकनीकी टीम समस्या का समाधान कर रही है। जैसे ही तकनीकी समस्या ठीक हो जाएगी हम सूचित करेंगे।"


तत्काल बुकिंग के लिए आरक्षित स्लॉट के साथ समय के टकराव के कारण समस्या और भी बदतर हो सकती है। एसी क्लास (2ए/3ए/सीसी/ईसी/3ई) के लिए तत्काल बुकिंग सुबह 10:00 बजे और नॉन-एसी क्लास (एसएल/एफसी/2एस) के लिए सुबह 11:00 बजे शुरू होती है।


वास्तविक समय में आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर.इन पर अब तक लगभग 300 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। रिपोर्टें सुबह लगभग 8 बजे सामने आनी शुरू हुईं और उपयोगकर्ता भुगतान में समस्याओं के बारे में भी शिकायत कर रहे हैं।

रेल टिकट बुकिंग सेवा आईआरसीटीसी बंद, अमेज़न, मेकमायट्रिप पर कर सकते हैं बुकिंग


प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में हिंसा के कारण श्रीलंकाई टीम ने बीच में छोड़ा दौरा, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर उठे सवाल

Parliament Diary: अदाणी और संभल मुद्दे पर विपक्ष का हंगाना, लोकसभा-राज्यसभा कल तक स्थगित

बांग्लादेश में इस्कॉन पर बैन लगाने की याचिका दायर, यूनुस सरकार ने बताया धार्मिक कट्टरपंथी संगठन

CM पद पर खींचतान के बीच दिल्ली बुलाए गए फडणवीस, शिवसेना बोली- शिंदे के लिए उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार नहीं