तमिलनाडु में टला रेल हादसा! कोल्लम-चेन्नई एक्सप्रेस के कोच में आई दरार, बीच रास्ते में जोड़ा गया दूसरा कोच

By रेनू तिवारी | Jun 05, 2023

तेनकासी (तमिलनाडु): एक और बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया, क्योंकि रेलवे कर्मचारियों ने तमिलनाडु के सेनगोट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस के पहिये के ऊपर एक कोच के आधार पर एक बड़ी दरार देखी, दक्षिण रेलवे को सूचित किया। रेलवे कर्मचारियों ने दोपहर 3:36 बजे इस क्षति को देखा, विशेष कोच (S3) ने तुरंत कोच को अलग कर दिया और यात्रियों को अन्य कोचों में बिठा दिया। डेढ़ घंटे की देरी के बाद ट्रेन शाम 4:40 बजे मदुरै के लिए रवाना हुई।

 

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: आगामी सभी चुनाव मिलकर लड़ेंगी भाजपा-शिवसेना, संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया

 

कर्मचारियों की सूझबूझ से तमिलनाडु में टला रेल हादसा

तमिलनाडु के सेनगोट्टई रेलवे स्टेशन पर कोल्लम जंक्शन-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस के एक कोच के चेसिस पर सतर्क रेलवे कर्मचारियों ने दरार देखी तो एक बड़ी आपदा टल गई। दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेसन ने कहा, "कोल्लम से चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (16102) के कोच के उपर के बेस में उस समय दरार आ गई जब ट्रेन ने पुनालुर फॉरेस्ट डिवीजन को पार किया। रेलवे कर्मचारियों ने इस पर ध्यान दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।"

 

इसे भी पढ़ें: भारत की यात्रा से लौटे प्रचंड पर विपक्ष क्यों भड़क गया, नागरिकता संशोधन बिल पर भी नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने लगाया रोक


दक्षिण रेलवे ने कहा कि दरार का पता लगाने वाले कर्मचारियों की सतर्कता निगरानी के लिए सराहना की जाएगी और आज मंडल रेल प्रबंधक, मदुरै मंडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। "कल दोपहर 3:36 बजे C&W स्टाफ ने ट्रेन नंबर 16102 (चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस) के S3 कोच में तमिलनाडु के सेनगोट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय एक दरार देखी। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कोच को अलग कर दिया और यात्रियों को अन्य कोचों में बिठा दिया जिसके बाद ट्रेन शाम 4:40 बजे रवाना हुई। दरार का पता लगाने वाले कर्मचारियों की सतर्कता निगरानी के लिए सराहना की जाएगी और मंडल रेल प्रबंधक, मदुरै मंडल द्वारा आज सम्मानित किया

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स