Gujarat Election: मोरबी घटना पर राहुल ने भाजपा को घेरा, बोले- जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ

By अंकित सिंह | Nov 21, 2022

गुजरात में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी के लिए प्रचार किया। इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं और किसानों का मुद्दा तो उठाया ही साथ ही साथ मोरबी घटना को लेकर भाजपा सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने लोगों को बचाने की कोशिश की है। जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है। राहुल गांधी राजकोट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मोरबी का मुद्दा उठाया। दरअसल, पिछले दिनों मोरबी में एक पुल गिरने की घटना हुई थी। इसमें 130 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा था। 

 

इसे भी पढ़ें: गुजरात में राहुल गांधी ने किया प्रचार का आगाज, आदिवासी, युवा, और किसानों का उठाया मुद्दा


आज एक बार फिर से चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा कि मोरबी हादसे में 150 लोगों की मृत्यु हुई है। ये राजनैतिक मुद्दा नहीं है। सवाल ये उठता है कि जिन्होंने ये काम किया उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, कोई FIR नहीं हुई। इसके साथ ही राहुल ने कहा कि भाजपा के साथ उनका अच्छा रिश्ता है तो क्या उनका कुछ नहीं होगा? चौकीदारों को पकड़ कर अंदर कर दिया। जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कुछ नहीं हुआ। इससे पहले राहुल ने एक जनसभा में युवा, किसान और आदिवासी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि कोरोनाकाल में कई लोगों ने अपना परिवार खो दिया था, जिसमें भाजपा सरकार की लापरवाही और नाकामी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

 

इसे भी पढ़ें: वीरमगाम में हार्दिक पटेल ने वादे तो बहुत बड़े-बड़े कर दिये हैं, लेकिन इस क्षेत्र की जनता क्या कह रही है?


राहुल ने कहा कि ये देश आदिवासियों का है और इस देश में आपको हक मिलने चाहिए, आपको रोज़गार मिलने चाहिए, आपके बच्चों को स्वास्थ्य और शिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जो आदिवासियों का इतिहास है, जीने का तरीका है, उन सबकी रक्षा हो। हमारा और सरकारों का काम आपकी आवाज सुनना है। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा आपको आदिवासी नहीं कहते हैं वो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने। 

प्रमुख खबरें

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम

पुलिस मार्च पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड हो रही

Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से रखें अपनी त्वचा का रखें ध्यान, नहीं होगी स्किन ड्राई

PM Modi Nigeria Visit । नाइजीरिया के राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने की बैठक, देशों के बीच साझेदारी को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा