माफी मांगने से राहुल का इनकार, कहा- अपने बयान पर कायम हूं

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Dec 13, 2019

माफी मांगने से राहुल का इनकार, कहा- अपने बयान पर कायम हूं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने झारखंड के चुनावी सभा में रेप को लेकर किए गए अपने टिप्पणी पर कायम हैं और माफी मांगने से इनकार किया है। राहुल ने कहा कि मेरे पास मेरे फोन में एक क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी जी दिल्ली को 'बलात्कार की राजधानी' कह रहे हैं। मैं इसे ट्वीट करुंगा ताकि हर कोई देख सके। नॉर्थ ईस्ट में विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी इसे मुद्दा बना रही है। 

 

इससे पहले देश के रक्षा मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता ने राजनाथ सिंह संसद में कहा कि मैं तो आहत हुआ हू, पूरा देश आहत हुआ है। क्या ऐसे लोग सदन में आ सकते हैं जो ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं? उनको पूरे सदन ही नहीं बल्कि पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए। वहीं राहुल की प्रतिद्वंदी और केंद्रीय महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने साफ कहा कि राहुल गांधी अपने इस बयान से क्या संदेश देना चाहते हैं? क्या वे यह कह रहे हैं कि भारतीय महिलाओं का रेप होना चाहिए। ऐसा बयान वह कैसे दे सकते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

DC vs KKR Highlights: घर में डूबी दिल्ली कैपिटल्स की नैया, कोलकाता नाइट राइडर्स ने दर्ज की 14 रन से जीत

WhatsApp पर जल्द मिलेगा ये नया फीचर, मैसेज और मीडिया पर ऐसे दे पाएंगे प्रतिक्रिया

IPL 2025: दुष्मंथा चमीरा ने लपकाकैच ऑफ द टूर्नामेंट, सुपरमैन की तरह हवा में उड़े

शिखर धवन की लताड़ के बाद भी नहीं सुधरा शाहिद अफरीदी, अब कर दी ये गिरी हुई हरकत