राहुल इस्तीफे पर अड़े, कांग्रेसी गांधी परिवार के साथ खड़े, खारिज हुई मांग

By अभिनय आकाश | May 25, 2019

नई  दिल्ली। लोकचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में उठा पटक का दौर जारी है। राहुल गांधी इस्तीफा देने की बात पर अड़े हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है। राहुल ने गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष बनाने की पेशकश की और कहा कि प्रियंका का नाम भी अध्यक्ष पद के लिए नहीं लेने को। महासंकट पर प्रेस कांफ्रेस करते रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश कि लेकिन कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से इस मांग को खारिज कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: राहुल के इस्तीफे को CWC ने ठुकराया, मनमोहन बोले- हार और जीत लगी रहती है

कांग्रेस पार्टी को राहुल गांधी की जरूरत है। सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत औऱ विभाजनकारी ताकतों से कांग्रेस लोहा लेती रहेगी। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारणों पर मंथन किया गया। इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल हुए।

 

 

प्रमुख खबरें

Israel Hamas War | सीजफायर के लिए तैयार हमास ! इजरायल के सामने रखी ये शर्त

Google Search में कभी नहीं दिखेगी आपके Instgram की फोटो और वीडियो, बस कर ले ये आसान काम

Andhra Pradesh के सीएम चंद्रबाबू नायडू के भाई राममूर्ति नायडू का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Borio Assembly Seat: बोरियो सीट पर हमेशा होता आया है कांटे का मुकाबला, इस बार बदले चुनावी समीकरण