राहुल गांधी 12 जून को वायनाड की यात्रा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 10, 2024

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 12 जून को केरल के वायनाड का दौरा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करने के कुछ दिन बाद उनकी यह पहली यात्रा होगी। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाकपा उम्मीदवार एनी राजा को 3,64,422 मतों के अंतर से हराया। 


गांधी वायनाड का दौरा ऐसे समय कर रहे हैं, जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह यह सीट छोड़ देंगे और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के पारंपरिक गढ़ रायबरेली का संसद में प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि कांग्रेस नेता के दौरे के मद्देनजर फ्रंट का 12 जून को प्रस्तावित राज्य विधानसभा तक विरोध मार्च स्थगित कर दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: एकजुट विपक्ष केंद्र में सरकार की जवाबदेही तय करेगा : Sachin Pilot


आबकारी नीति विवाद को लेकर पिनराई विजयन सरकार पर आरोप लगने के तुरंत बाद विपक्षी मोर्चे ने पिछले महीने विरोध मार्च की घोषणा की थी। आरोप है किराज्य की वामपंथी सरकार ने बार मालिकों के पक्ष में राज्य की आबकारी नीति में संशोधन करने की कोशिश की थी।

प्रमुख खबरें

फुआद शुक्र, अली कराकी और अब नसरल्लाह, IDF ने ऐसे मार गिराए हिज्बुल्लाह के सारे कमांडर, अब कौन बचा?

वीरेन्द्र सचदेवा का आरोप, आम आदमी पार्टी ने 22 माह में दिल्ली नगर निगम को तबाह कर दिया

Hassan Nasrallah की मौत पर 57 मुस्लिम देशों की बड़ी बैठक, लेबनान में सन्नाटा और खौफ

Jammu-Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, पांच सुरक्षाकर्मी भी घायल