जमानत के बाद राहुल गांधी का ट्वीट, ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है

By अंकित सिंह | Apr 03, 2023

मानहानि मामले में सूरत की एक निचली अदालत से मिली सजा के बाद राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। अपनी सजा को चुनौती देने के लिए आज राहुल गांधी ने सूरत कोर्ट में याचिका दायर की थी। राहुल गांधी की याचिका पर 3 मई को सुनवाई होगी। वहीं, राहुल गांधी को आज 13 अप्रैल तक जमानत दे दी। इसके बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर फिर से बिना नाम लिए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!

 

इसे भी पढ़ें: सावरकर के लिए 'गांधी' ने अपनी ही सरकार पर खड़े कर दिए थे सवाल, वीर के समर्थन में CPI भी आ गई थी


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं।” सूरत की एक निचली अदालत ने राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में दोषी पाया था। एकजुटता दिखाने के लिए प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता, तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य राष्ट्रीय और राज्य पार्टी के नेता राहुल के साथ सूरत कोर्ट में मौजूद रहे। 24 मार्च को, शहर की एक निचली अदालत द्वारा राहुल गांधी को भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर एक मामले में दोषी पाया गया था। इसके बाद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को एक नियम के तहत लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का परीक्षण टला, अब 30 नवंबर से होने की संभावना

खूबसूरत ट्रेन नजारे की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो इन 5 साउथ इंडिया के रेल रुट मजा लें

दिल्ली : केजरीवाल ने कांग्रेस के पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान का आप में किया स्वागत

ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिर में चोरी के आरोप में सेवादार समेत छह लोग गिरफ्तार