मुंबई: स्कूल के परीक्षा हॉल में 10वीं के दो छात्रों पर चाकू से हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2025

मुंबई स्थित एक विद्यालय में 10वीं कक्षा के दो छात्रों ने आंतरिक परीक्षा के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर हुए विवाद के बाद कक्षा में दो अन्य छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह मध्य मुंबई के एंटॉप हिल स्थित निजी स्कूल में उस समय हुई जब कक्षा 10वीं की प्रारंभिक परीक्षाएं शुरू होने वाली थीं। उन्होंने बताया कि दोनों घायल छात्रों का सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में स्कूल भवन की चौथी मंजिल पर स्थित परीक्षा हॉल में एक बेंच पर बैठने को लेकर कक्षा 10 के दो छात्रों (दोनों की उम्र 15 वर्ष) के बीच विवाद हुआ।

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, इस दौरान बहस हुई और एक छात्र ने अपने दोस्त से चाकू लाने को कहा। उसने चाकू से दूसरे छात्र के पेट, पीठ और हाथ पर वार किया। पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता के दोस्त ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी छात्र ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रों के खिलाफ हत्या का प्रयास, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, खतरनाक हथियारों और वस्तुओं से चोट पहुंचाने के लिए नई आपराधिक संहिता बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल