राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सिस्टम फेल हो गया, अब जन की बात करिए

By अंकित सिंह | Apr 25, 2021

देश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि सिस्टम फेल है इसलिए यह जन की बात करना जरूरी है। इस संकट में देश को जिम्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें। हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है इससे पहले कांग्रेस ने  देश में कोविड-19 टीके की कमी का मुद्दा उठाया और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को प्रचार और अनावश्यक परियोजनाओं पर खर्च करने के बजाय टीकों, ऑक्सीजन तथा अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र सरकार से सद्भाव से अपील है कि वह प्रचार व अनावश्यक परियोजनाओं पर खर्च करने के बजाय टीका, ऑक्सीजन एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान दे।’’ कांग्रेस नेता ने सरकार को आगाह करते हुए कहा, ‘‘आने वाले दिनों में ये संकट और भी गहराएगा। 

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स