राहत फतेह अली खान ने सिद्धू मूसेवाला को पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2023

मुंबई। प्रख्यात पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अमेरिका में अपने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान खान ने मूसेवाला को लोकप्रिय कव्वाली अखियां उड़ीक दियां समर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस कार्यक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर हैं। खान को मन की लगन , जिया धड़क धड़क , बोल ना हल्के हल्के और दगाबाज़ रे जैसे हिट बॉलीवुड गीतों के लिए जाना जाता है। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह था। पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

इसे भी पढ़ें: Zara Hatke Zara Bachke की रिलीज से पहले शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे Sara Ali Khan और Vicky Kaushal, देखें तस्वीरें

 

गायक और रैपर के रूप में मशहूर मूसेवाला के सो हाई , द लास्ट राइड , जस्ट लिसन और 295 जैसे गीत भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोकप्रिय हैं। मनसा में मूसेवाला की याद में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया और जवाहर के गांव में एक गुरुद्वारे में प्रार्थना की गई। दिवंगत गायक के गांव मूसा में उनके प्रशंसकों और समर्थकों ने कैंडल मार्च निकाला तथा उनके लिए ‘‘न्याय’’ की मांग की। इस मार्च में मूसेवाला की मां चरनकौर भी शामिल हुईं।

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash: विमान के ब्लैक बॉक्स से हैरान करने वाले खुलासे, कैसे बची 29 लोगों की जान?

Delhi में बारिश के कारण विजिबिलिटी हुई कम, Flight Operation पर हुआ असर, Airport ने दी जानकारी

रन नहीं बना पाने और फॉर्म से बाहर होने में अंतर है: स्मिथ

Jammu and Kashmir के विकास में रहा था Manmohan Singh का विशेष योगदान, फारूक अब्दुल्ला , महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सहित कश्मीरी नेताओं ने किया याद