इस शर्त पर ''लक्ष्मी बॉम्ब'' में अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे राघव लॉरेंस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2019

मुंबई। निर्देशक राघव लारेंस ने कहा है कि अगर उन्हें उचित सम्मान दिया जाता है तो वह अक्षय कुमार की फिल्म  लक्ष्मी बॉम्ब  के निर्देशन को लेकर दोबारा विचार करने को तैयार हैं। लारेंस ने  सम्मान नहीं  मिलने के कारण पिछले सप्ताह फिल्म के निर्देशन से खुद को अलग कर लिया था। लारेंस ने 2011 में आई तमिल फिल्म  कंचना  की रीमेक  लक्ष्मी बॉम्ब  के निर्देशन से खुद को अलग करने का ऐलान ट्वीटर पर किया था। लारेंस ने कहा कि फिल्म नहीं करने के  कई कारण  हैं।

इसे भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर डेटिंग शो ‘‘वाट द लव? विद करन जौहर’’ होस्ट करेंगे करण जौहर

उनमें से एक है कि फिल्म का पहला पोस्टर बिना उनसे चर्चा किये जारी किया गया। शनिवार को जारी ताजा बयान में उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता उनसे मुलाकात करने को तैयार हैं और सबकुछ उन्हीं के हाथों में है।

लारेंस ने कहा  निर्माता मुझसे मिलने चेन्नई आ रहे हैं। सबकुछ उनके हाथों में है। अगर मेरे काम के लिये मुझे उचित सम्मान मिलता है, तो मैं इसके बारे में सोचूंगा। बैठक के बाद देखते हैं। उन सभी प्रशंसकों को यह संदेश पहुंचाना चाहता था जो वास्तव में चिंतित हैं। 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा 2019: मोदी की जीत में बधाई देने उतरे बॉलीवुड के सभी सितारे

प्रमुख खबरें

DMK को सत्ता से हटाने के लिए अन्नामलाई की भीष्म प्रतिज्ञा, पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर