अनिल कुंबले के इस खास क्लब में शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन, बनाए ये सबसे बड़े रिकॉर्ड

By Kusum | Dec 18, 2024

भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को अपने 14 साल के करियर पर विराम लगा दिया है। अश्विन देश के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं। बिशन बेदी, ई प्रसन्ना, एस चंद्रशेखर, वेंकटराघवन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों में अश्विन की गिनती होती है। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी रिकॉर्ड कायम किए और वह देश के सबसे कामयाब स्पिनर्स में शामिल हो गए। 


अश्विन के सबसे बड़े रिकॉर्ड

 

भारत के लिए  सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने दूसरे गेंदबाज

 अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 537 विकेट झटके हैं। टेस्ट फॉर्मेट में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 619 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने कुछ समय पहले ये कहा था कि उनकी नजर किसी के रिकॉर्ड पर नहीं है और वह जब महसूस करेंगे कि वह सुधार नहीं कर पा रहे हैं तो रिटायरमेंट ले लेंगे। 


सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

वहीं अश्विन एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज है। उन्होंने 37 बार ये कारनामा किया है। साथ ही अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन ने 11 बार ऐसा किया है। वह इस मामले में श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बराबरी पर हैं। 


पांच विकेट हॉल लेने वाले खिलाड़ी

अश्विन ने चार बार एक ही मैच में शतक और पांच विकेट हॉल लिया है। उन्होंने सबसे पहले साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इसके बाद उन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज, 2022 में इंग्लैंड और साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ ये काम किया। 


जबकि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेय में सबससे तेज 350 विकेट पूरा किया। उन्होंने 66 पारियों में 350 टेस्ट विकेट पूरा कर लिया था।

प्रमुख खबरें

Doval ने चीन के विदेश मंत्री के साथ की सीमा पर शांति, संबंधों को बहाल करने पर चर्चा

Vanakkam Poorvottar: Manipur में Starlink Device से इंटरनेट चला रहे थे विद्रोही? आरोप लगने पर Elon Musk ने दी सफाई

उप्र : कार की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

भुवनेश्वर स्थित एम्स के ऑर्थोपेडिक वार्ड में मरीज ने ‘आत्महत्या’ की