भोपाल में क्वारंटाइन महिला निकली कोरोना संक्रमित तो शादी के दो दिन बाद दुल्हन हुई कोरोना पॉजिटिव

By दिनेश शुक्ल | May 22, 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को कोरोना के 38  नए मामले सामने आए। वहीं बुधवार को शादी के दो दिन बाद एक दुल्हन कोरोना पॉजिटिव निकली। भोपाल निवासी एक युवती की शादी इसी सप्ताह सोमवार को हुई थी। उसके परिजनों ने बताया कि बेटी को सात दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। शनिवार को उसकी जांच कराई गई। इस बीच उसकी शादी हो गई। बुधवार जब नव विवाहिता को परिजनों ने फोन पर बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तो हड़कंप मच गया। इसके बाद दूल्हे समेत परिवार के 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में लॉक डाउन का उल्लंघन करने और बिना अनुमति शहर छोड़ने पर एफआईआर दर्ज

वही भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को क्वारंटाइन किया गया था। लेकिन वह चोरी-छिपे अपनी बहन की शादी में मायके सीहोर जिले के श्यामपुर पहुंच गई। यहां वह दो दिन से अपने मायके के परिवार के साथ रह रही थी। लेकिन इस बीच कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे शुक्रवार जहांगीराबाद थाना पुलिस शादी वाले घर से वापस भोपाल लेकर गई। भोपाल का जहाँगीराबाद इलाका इन दिनों कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है। जबकि महिला के पॉजिटिव आने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इन दो दिन के दौरान उक्त महिला कई लोगों के संपर्क में भी रही। 

 

इसे भी पढ़ें: पीड़ित महिलाओं और बच्चों को प्राप्त विशेष अधिकारों को लेकर जन-जागरण कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग को श्यामपुर में कोरोना संक्रमित महिला की सूचना मिलने पर शादी वाले घर पहुचा और परिवार के सभी 18 लोगों के सैंपल लिए गए। साथ ही पूरे मोहल्ला को सैनिटाइज किया गया। महिला के संपर्क में आए परिवार के सदस्यों व अन्य लोगों को शासकीय हाई स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। महिला में कोरोना के लक्षण दिखने पर भोपाल में उसका सैंपल लेकर क्वारंटाइन कर दिया था। क्वारंटाइन के दौरान वह दो दिन पहले श्यामपुर में चोरी-छिपे बहन की शादी में शामिल होने पहुंच गई।

 

इसे भी पढ़ें: तकनीक और सोशल मीडिया से संवाद और समाधान के जरिए तकनीकि जननेता बने शिवराज सिंह चौहान

जबकि गुरूवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार संक्रमित क्षेत्रों के बाहर शादी की अनुमति तो है, लेकिन बारात नहीं निकाली जा सकती और न ही बड़ा समारोह किया जा सकता है। शादी में वर-वधु पक्षों से 25-25 (कुल 50) सदस्यों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। सीएम ने ये चेतावनी बताया की यह नियम तोड़ने पर मामला दर्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल की घटना के बाद यह चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि जाटखेड़ी भोपाल में एक बारात आई, जिसमें दुल्हन संक्रमित हुई और 32 बारातियों को क्वारेंटाइन किया गया है। समीक्षा में सीएम ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 1391 फीवर क्लीनिक ने काम करना शुरू कर दिया है। फीवर क्लीनिक धीरे-धीरे हर मोहल्ले, वार्ड, क्षेत्र में शुरू किए जाएंगे। ये शासकीय व निजी दोनों होंगे। 

प्रमुख खबरें

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti

नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल... विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ का तंज

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा