दिल्ली से दोहा जा रही फ्लाइट हुई खराब, कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2022

नयी दिल्ली।‘कतर एयरवेज़’ के दिल्ली से दोहा जा रहे विमान के ‘कार्गो होल्ड’ में से धुआं निकलने के संकेत के बाद, उसे सोमवार को कराची में आपात स्थिति में उतारा गया। विमान कम्पनी ने यह जानकारी दी। विमान कम्पनी ने एक बयान में बताया कि विमान कराची में सुरक्षित उतर गया है, जहां आपात सेवाएं उसकी जांच कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के एक स्कूल को रूस ने बम से उड़ाया, 400 लोगों ने ले रखी थी शरण

सभी यात्रियों को सीढ़ियों के जरिए विमान से उतार दिया गया है। कम्पनी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और यात्रियों को दोहा तक पहुंचाने के लिए राहत उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। विमान कम्पनी ने कहा, ‘‘ हमारे यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं, आगे की यात्रा के लिए उनकी सहायता की जाएगी।’’ ‘कतर एयरवेज़’ ने कहा, ‘‘ 21 मार्च को दिल्ली से दोहा जा रहे विमान संख्या क्यूआर579 के कार्गो होल्ड में से धुआं निकलने के संकेत के बाद आपात स्थिति की घोषणा की गई और उसे कराची में सुरक्षित उतार लिया गया।

प्रमुख खबरें

ICC Champions Trophy 2025 | ICC ने POK में चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा रद्द किया, भारत को भड़काने के पाकिस्तानी मंसूबे नाकाम!

ईडी ने ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए

Beautiful Coastal Cities: पश्चिम बंगाल की खूबसूरती को बढ़ाती हैं ये समुद्र तटीय जगहें, आप भी करें एक्सप्लोर

छत्तीसगढ़ से 31 मार्च 2026 तक नक्सवाद का खात्मा हो जाएगा: शाह