By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019
हैदराबाद। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद द्वारा सहायता प्राप्त स्टार्टअप प्योर ईवी की योजना अगले महीने देशभर में उच्च प्रदर्शन वाला बिजली चालित दोपहिया वाहन उतारने की है।
इसे भी पढ़ें: टीवीएस, सुजुकी, पियाजियो की स्कूटर बाजार में हिस्सेदारी बढ़ी
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्योर ईवी ने भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से वाहनों के विकास के लिए शोध एवं विकास को 18,000 वर्ग फुट में अत्याधुनिक संयंत्र लगाया है। कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य दस हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का है।