पंजाब: धार्मिक जुलूस निकालते समय पटाखों में विस्फोट से छह लोग घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2024

पंजाब में यहां बृहस्पतिवार को एक धार्मिक जुलूस के दौरान बैग में रखे पटाखों में दुर्घटनावश आग लगने पर उसमें हुए विस्फोट से छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि यह घटना प्रह्लाद नगर इलाके की है।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास की दुकानों, मकानों की खिड़कियां और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस ने कहा कि कुछ लोग जुलूस के दौरान पटाखे फोड़ रहे थे।

पुलिस ने कहा कि एक व्यक्ति के गर्दन से लटक रहे उस बैग में दुर्घटनावश आग लगने पर विस्फोट हो गया जिसमें पटाखे भरे हुए थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चार लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने कहा कि दो घायलों शरत और प्रदीप कुमार की गंभीर स्थिति के मद्देनजर उनको एक निजी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स