कोरोना से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की हरसंभव मदद के लिए तैयार है पंजाब

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2020

चंडीगढ। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब कोविड-19 के खतरे से निपटने में दिल्ली सरकार की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा ‘‘दिल्ली कड़ी लड़ाई लड़ रही है और जरूरत पड़ी तो हम मदद के लिए तैयार हैं। मैंने यह पहले भी कहा है।’’ सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस संकट से निपटने में ‘‘उल्लेखनीय कार्य’’ करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों की सराहना की। 

इसे भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल ने विवादास्पद पुलिस अधिनियम संशोधन अध्यादेश को दी मंजूरी 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की संभावित दूसरी लहर से निपटने के वास्ते स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए उनकी सरकार पूरी तरह तैयार है। सिंह ने कहा कि कोई नहीं जानता कि संक्रमण की दूसरी लहर पंजाब में कब आएगी लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा अन्य राज्यों का अनुभव बताता है कि यह करीब-करीब तय है।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है