पंजाब में कोरोना से 18 और मौतें, 415 नए मामले आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 18 और मरीजों मौतें हुईं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,245 हो गई, जबकि संक्रमण के 415 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,34,786 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरदासपुर, जालंधर, एसबीएस नगर, पठानकोट और रुपनगर जिलों में दो-दो और बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, फिरोजपुर, होशियारपुर, लुधियाना, मोहाली और संगरुर में एक-एक मौत हुई। उसमें कहा गया कि राज्य में अब 4,226 मरीजों का इलाज चल रहा है। >संक्रमण से उबरने के बाद कुल 354 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,315 तक पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया है कि 15 गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 117 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। वहीं पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 86 नए मरीज मिले जबकि एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई। चंडीगढ़ में कोविड-19 के अब तक कुल 14,608 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। चंडीगड़ में फिलहाल 629 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

पीलीभीत पुलिस स्टेशन बम विस्फोट मामले में बड़ा एक्शन, तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कोपेनहेगन से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच झगड़ा

PV Narasimha Rao Death Anniversary: देश के 9वें PM पीवी नरसिम्हा राव थे राजनीति के आधुनिक चाणक्य, जानिए कांग्रेस से उनके बिगड़े रिश्ते का सच

मोबाइल फोन टावरों से उपकरण चोरी करने के आरोप में पांच गिरफ्तार