कृषि कानून विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई मृत किसानों के परिवार को नौकरी देगी पंजाब सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2021

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मृत किसानों या खेत मजदूरों के 104 कानूनी वारिसों के लिए नौकरियों को कार्योत्तर मंजूरी दे दी।

इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने 10 सरकारी स्कूलों के नाम ओलंपिक पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों पर रखे

एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठन दिल्ली सीमा पर पिछले साल नवंबर से प्रदर्शन कर रहे हैं। कैबिनेट के फैसले के अनुसार, मृत किसान के माता, पिता, विवाहित भाई या बहन, विवाहित बेटी, बहू और नाती-पोते एकमुश्त उपाय के रूप में रोजगार के पात्र होंगे। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को और जरूरी छूट देने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी मृत प्रदर्शनकारियों के परिजनों को रोजगार मिल सके।

प्रमुख खबरें

इटली की अदालत ने साल्विनी को अवैध रूप से प्रवासियों को हिरासत में रखने के आरोप से मुक्त किया

कोटा में पंखे से लटका मिला बिहार के 16 वर्षीय छात्र का शव

राउत के बंगले के बाहर देखे गए दो लोग मोबाइल नेटवर्क की जांच कर रहे थे: पुलिस

जर्मनी में क्रिसमस बाजार में लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, चालक गिरफ्तार