पंजाब सरकार को मादक पदार्थ तस्करों को हिरासत में लेने की अनुशंसा माननी चाहिए: राज्यपाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2023

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने बुधवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को सीमावर्ती इलाकों में मादक पदार्थ तस्करों को ऐहतियातन हिरासत में लेने की बीएसएफ की अनुशंसा स्वीकार करनी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार को राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए हर गांव में ग्राम रक्षासमितियां गठित करनी चाहिए। बीएसएफ की अनुशंसा को लेकर एक सवाल के जवाब में पुरोहित ने कहा, “बीएसएफ ने जो सिफारिश की है वह जायज है और इसका पालन जरूर किया जाना चाहिए।”

राज्यपाल ने यहां पत्रकारों से कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह एक बड़ी गलती होगी। बीएसएफ के विशेष महानिदेशक, पश्चिमी कमान, योगेश बहादुर खुरानिया ने सोमवार को कहा था कि उनके बल ने पंजाब सरकार से सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के आदतन अपराधियों को ऐहतियातन हिरासत में लेने की सिफारिश की थी।

प्रमुख खबरें

Christmas Tree Decoration Tips । अपने क्रिसमस ट्री को प्रो की तरह सजाने के फॉलो करें ये टिप्स

किसी हथियार की अनुमति नहीं, संसद में हाथापाई के दौरान चूक से CISF का इनकार

पीरियड्स में मुश्किल से मुश्किल दर्द और गुस्से को कैसे नियंत्रित करें, जानें यह नुस्खा

Recap 2024: इस साल इन पांच बड़ी योजनाओं का मोदी सरकार ने देशवासियों को दिया तोहफा