सिद्धू का नहीं स्वीकार किया गया इस्तीफा, CM चन्नी ने कैबिनेट बैठक बुलाई

By निधि अविनाश | Sep 29, 2021

नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफा देने के बाद से राजनीति अटकलें और तेज हो गई है। वहीं पार्टी सिद्धू को मनाने में भी लगी हुई है। इस्तीफे के बाद सिद्धू फिलहाल अपने पटियाला निवास पर हैं। एक खबर के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को हाईकमान ने अभी तक मंजूर नहीं किया है और राज्य स्तर पर उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है। इन्हीं सब के बीच पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने बुधवार सुबह 10:30 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई है जिसमें सिद्धू को मनाने को लेकर चर्चा हो सकती है। 

 

सिद्धू ने क्यो दिया इस्तीफा

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धू कुछ नियुक्तियों से खुश नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने कहा कि राणा रणजीत सिंह को लेकर नाराज थे और उनके हिसाब से मंत्रिमंडल में कुछ लोगों को स्थान भी नहीं मिला था। जिसे इस इस्तीफे की बड़ी वजह बताई जा रही है।

प्रमुख खबरें

प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नया नाम: बलेनो स्पेशल रीगल एडिशन, जानें फीचर्स, कीमत और एक्सेसरीज की पूरी डिटेल

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन RTM से इन खिलाड़ियों को हुआ बंपर फायदा, केवल 4 खिलाड़ी रहे सफल

IFFI Goa 2024: चोला फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर करणी सेना ने किया हंगामा, मनोज जोशी कार्यक्रम छोड़कर भागे?

अमेरिका में भारतीयों ने दिखाई एकजुटता, कनाडा-बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ खोला मोर्चा