पंजाब के मुख्यमंत्री ने रेलवे से किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अनुरोध किया कि वो किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दर्ज मामले वापस लें।

पिछले साल केंद्र द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान विभिन्न किसान संगठनों और यूनियनों के सदस्यों ने 2020 और इस साल पंजाब में रेलवे पटरियों पर धरना दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: किसान संसद में किसानों ने केन्द्र से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की

 

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों के खिलाफ मामले वापस लेने पर विचार करने को कहा है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ करीब 30 मामले दर्ज किए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बने रह सकते हैं, पार्टी समन्वय समिति गठित करेगी

 

प्रमुख खबरें

आचार्य किशोर कुणाल का निधन अत्यंत दुःखद, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति: Adityanath

Abhishek Banerjee ने मनमोहन सिंह के निधन पर “चुप्पी” को लेकर खेल, फिल्मी हस्तियों की आलोचना की

पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये देने में विफल रही आप अब दिल्ली में ‘समान झूठ फैला रही’ : Ravneet Bittu

पुतिन ने अजरबैजान के नेता से अजरबैजानी विमान हादसे की ‘त्रासदपूर्ण घटना’ के लिए माफी मांगी