By अनुराग गुप्ता | Nov 09, 2021
चंडीगढ़। पंजाब कैबिनेट ने महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि एपीएस देओल की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार विवादों में घिर गई थी और तो और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
हाल ही में सिद्धू ने एक बार फिर से एपीएस देओल के मुद्दे को लेकर चन्नी सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद एपीएस देओल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और अब एपीएस देओल के स्थान पर अब नई नियुक्ति होगी।
चन्नी और सिद्धू ने की थी मुलाकात
पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रदेश पार्टी प्रभारी हरीश चौधरी ने सोमवार को चन्नी और सिद्धू को लेकर एक बैठक बुलाई थी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धू के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री परगट सिंह भी बैठक में मौजूद थे। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान सिद्धू ने एपीएस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति का मुद्दा उठाया था।
बीते सप्ताह सिद्धू ने कहा था कि उन्होंने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है लेकिन वह कार्यभार उसी दिन संभालेंगे जब देओल के स्थान पर किसी और को महाधिवक्ता बनाया जाएगा और नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग से एक पैनल आयेगा।