पंजाब ने शूटआउट में हरियाणा को हराकर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप जीती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2023

पंजाब ने गत चैम्पियन हरियाणा को पेनल्टी शूटआउट में हराकर मंगलवार को सीनियर पुरूष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप जीत ली। पंजाब और हरियाणा का स्कोर निर्धारित समय तक 2 . 2 से बराबर था। पंजाब ने शूटआउट में 9 . 8 से जीत दर्ज की।

पंजाब के लिये हरजीत सिंह ने 13वें मिनट में पहला गोल किया। हरियाणा के संजय ने 25वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। पंजाब और भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 42वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा लेकिन आठ मिनट बाद हरियाणा के रजत ने बराबरी का गोल कर दिया।

शूटआउट में हरियाणा के लिये संजय, दीपक और अभिषेक ने गोल किये। पंजाब के लिये हरमनप्रीत, सिमरनजीत और सुखजीत सिंह ने गोल किये। मुकाबला सडन डैथ में चला गया और सातवें पेनल्टी शूटआउट में सिमरनजीत ने विजयी गोल दागा। तमिलनाडु ने कर्नाटक को पेनल्टी शूटआउट में 5 . 3 से हराकर कांस्य पदक जीता।

प्रमुख खबरें

केंद्रीय मंत्री Goyal ने भाजपा का समर्थन करने पर तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद दिया

Faridabad : साढ़े सात करोड़ रुपये की ठगी के मामले में आगरा का चर्चित ‘डिब्बा’ कारोबारी गिरफ्तार

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे

Sunak ने स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन किए, कहा: हिंदू धर्म से मुझे प्रेरणा मिलती है