Punjab and Sind Bank का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 25 प्रतिशत घटकर 153 करोड़ रुपये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2023

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने शनिवार को बताया कि जून 2023 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत घटकर 153 करोड़ रुपये रह गया। बैंक ने बताया कि मुख्य रूप से वेतन संशोधन के प्रावधान और एनपीए बढ़ने से उसका शुद्ध लाभ घटा। बैंक ने जून 2022 तिमाही में 205 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इसे भी पढ़ें: प्रत्यक्षदर्शी ने CBI के आरोपपत्र में बताया, टाइटलर ने भीड़ से सिखों को मारने, दुकानें लूटने को कहा

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक 2023-24 की पहली तिमाही में पंजाब एंड सिंध बैंक की कुल आय बढ़कर 2,494 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,915 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में बैंक ने 2,316 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,800 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें: School Student Death | स्कूली छात्र की मौत मामले में कोलकाता के बेहाला में आगजनी के आरोप में 18 गिरफ्तार

पंजाब एंड सिंध बैंक के प्रबंध निदेशक स्वरूप कुमार साहा ने कहा कि वेतन संशोधन के लिए 57 करोड़ रुपये और ताजा एनपीए के लिए 450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसके चलते शुद्ध लाभ में कमी हुई।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार