पंजाब एंड सिंध बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत बढ़कर 278 करोड़ रुपये पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2022

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक (पीएसबी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 278 करोड़ रुपये हो गया। पीएसबी ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान की जरूरत घटने से उसके लाभ में वृद्धि हुई। एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 218 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की आलोच्य तिमाही में कुल आय भी बढ़कर 2,120.17 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,974.78 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में पीएसबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम के 9.67 प्रतिशत पर आ गईं जबकि पिछले साल यह अनुपात 14.54 प्रतिशत रहा था। मूल्य के संदर्भ में फंसे कर्जों की राशि सितंबर तिमाही के अंत में 7,128.45 करोड़ रुपये रह गई जबकि जुलाई-सितंबर 2021 में यह 9,822.80 करोड़ रुपये थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के सेंट चार्ल्स कंसल्टिंग समूह का एनआईआईटी ने किया अधिग्रहण

बैंक का शुद्ध एनपीए भी घटकर 2.24 प्रतिशत पर आ गया जबकि पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में यह 3.81 प्रतिशत था। इसका नतीजा यह हुआ कि फंसे कर्जों एवं आकस्मिक खर्चों के लिए बैंक का वित्तीय प्रावधान घटकर 125 करोड़ रुपये रह गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 203 करोड़ रुपये था। फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान एक साल पहले के 678 करोड़ रुपये की तुलना में घटकर 63 करोड़ रुपये रह गया।

प्रमुख खबरें

30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड, 70% आबादी भारत से रिश्ते बिगाड़ने का मान रही आरोपी, 24 घंटे में ही पूरा हो गया बदला

दिवाली से पहले Philips के इस एयर प्यूरीफायर को ला सकते हैं घर, Smog से मिलेगी राहत

Vivo की नई V50 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

Satyendar Jain को बेल देते हुए कोर्ट ने लगाई कौन सी 3 शर्तें, जमानत मिलने पर कहा- सत्यमेव जयते