पुजारा ने काउंटी सत्र में दूसरा शतक जड़ा, लेकिन वॉरसेस्टरशर ने शिकंजा कसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2022

वार्सेस्टर| भारत के अनुभवी क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए वॉरसेस्टरशर के खिलाफ ससेक्स के लिये लगातार दूसरा शतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को ‘फॉलो-ऑन’ से नहीं बचा सके। पुजारा ने 206 गेंद में 109 रन बनाकर अपना 52वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा। उन्होंने सत्र के पहले मैच में डर्बीशर के खिलाफ नाबाद 201 रन बनाये थे।

पुजारा की पारी में 16 बाउंड्री शामिल थी जिससे वह वॉरसेस्टरशर के पहली पारी में 491 रन के जवाब में ससेक्स को 269 रन के स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहे। दूसरे दिन 85 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पुजारा ने तीसरे दिन दूसरे डिवीजन के मुकाबले में पुल शॉट से अपना शतक पूरा किया।

पुजारा का रन जुटाना उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में बनाये रखेगा क्योंकि टीम पिछली अधूरी रही श्रृंखला के पांचवें टेस्ट के लिये इंग्लैंड आयेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म के कारण पुजारा को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Cyclone Dana: ओडिशा-बंगाल में सामान्य जनजीवन प्रभावित, तेज़ हवाएँ और भारी बारिश, कई इलाकों में हाई अलर्ट

वीरेंद्र सचदेवा को यमुना में डुबकी लगाना पड़ा भारी, रैशेज और खुजली के बाद पहुंचे अस्पताल

Delhi: बस मार्शलों को दिवाली तोहफा, अब प्रदूषण नियंत्रण ड्यूटी पर होगी तैनाती, LG ने CM को दी बड़ी सलाह

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G मिल रहा है बेहद सस्ता, यहां जानें कीमत और फीचर्स