पुजारा ने युवाओं के लिये ‘बेंचमार्क’ तय कर दिया है: शुभमान गिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2019

कोलकाता। शुभमान गिल को भारत के भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है और चेतेश्वर पुजारा की आस्ट्रेलिया में खेली गयी मैराथन पारी से प्रेरित पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने युवाओं के लिये ‘बेंचमार्क’ तय कर दिया है। 

 

गिल ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं और इतनी गेंदों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने (पुजारा) ने एक दौरे पर 1200 से ज्यादा गेंद खेलीं जो सचमुच बेहतरीन है। दौरे पर 500 रन बनाना संभव दिख सकता है। लेकिन इतनी सारी गेंदों का सामना करना युवाओं के लिये ‘बेंचमार्क’ तय करता है।’’ 

 

यह भी पढ़ें: भारत में खेले जाएंगे IPL के सभी मैच, 23 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ

 

उन्होंने कहा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए काफी कुछ सीखा जा सकता है, वह क्रीज पर कितने धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं। आस्ट्रेलिया के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज थे और उनके खिलाफ इतनी मुश्किल पिचों पर रन बनाना शानदार है। मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जबकि आजकल बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की कोशिश में रहते हैं।’’ 

 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ