By नीरज कुमार दुबे | Dec 20, 2022
श्रीनगर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजक टिप्पणी की तो भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा। दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन तो किया ही साथ ही देश के विभिन्न शहरों में भी बिलावल भुट्टो के पुतले फूंके गये। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में भी जगह-जगह लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।
श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। एक भाजपा समर्थक ने कहा कि हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।