PM Modi के खिलाफ बिलावल की टिप्पणी पर फूटा कश्मीरियों का गुस्सा, भुट्टो की बर्खास्तगी की माँग

By नीरज कुमार दुबे | Dec 20, 2022

श्रीनगर। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजक टिप्पणी की तो भारतीयों का गुस्सा फूट पड़ा। दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन तो किया ही साथ ही देश के विभिन्न शहरों में भी बिलावल भुट्टो के पुतले फूंके गये। इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर में भी जगह-जगह लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की और बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका।

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में तेजी से भरे जा रहे हैं खाली पद, रोजगार मेलों के जरिये भी मिल रही हैं नौकरियां

श्रीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बिलावल भुट्टो का पुतला फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए उन्हें दंडित किया जाना चाहिए। एक भाजपा समर्थक ने कहा कि हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वह भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। 

प्रमुख खबरें

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण, GRAP-III की पाबंदियों को फिर लागू किया गया

नोएडा में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट कर नकदी लूटने का मामला दर्ज कराया

ब्रह्मपुत्र का पानी बांध रहा चीन…लद्दाख क्षेत्र में नई काउंटी के ऐलान पर भारत ने आज दिया कौन सा सख्त संदेश

लड़कियों के लिए सबसे पहले ग्रीन फ़्लैग बने थे Kunaal Roy Kapur, ये जवानी है दीवानी के तरन बनकर लूटा था दिल