मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक से तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2024

लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश परिवहन विभाग के एक पूर्व आरक्षक के आवास से 2.85 करोड़ रुपये नकद समेत तीन करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) वीरेंद्र सिंह ने पीटीआई- को बताया कि यहां पॉश अरेरा कॉलोनी में पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की दो संपत्तियों पर सुबह छापा मारा गया। छापे में नकदी के अलावा 50 लाख रुपये का सोना और कुछ चांदी भी जब्त की गई।

डीएसपी ने कहा कि संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं और उनकी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शर्मा का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। सूत्रों ने बताया कि शर्मा ने करीब एक साल पहले स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी।

प्रमुख खबरें

Year Ender 2024: शेख हसीना-असद को छोड़ना पड़ा देश, अमेरिका में ट्रंप युग का प्रारंभ, रईसी की मौत का गुमनाम रहस्य और युद्ध के साये में कई देश

अमीर और क्राउन प्रिंस से मुलाकात, इंडियन डायस्पोरा को संबोधन, फुटबॉल के ओपनिंग सेरेमनी में लेंगे हिस्सा, PM के कुवैत दौरे का पूरा शेड्यूल

Ashwin ने रिटायरमेंट के बाद कॉल हिस्ट्री की शेयर, जानें क्यों कहा मुझे हार्ट अटैक आ जाता?

Capricorn Horoscope 2025: मकर राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2025? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल