काली पोस्टर विवाद: निर्माता लीना मणिमेकलाई की बढ़ी मुश्किलें, भोपाल में उनके खिलाफ केस दर्ज

By अंकित सिंह | Jul 06, 2022

लघु फिल्म काली के एक विवादास्पद पोस्टर को लेकर फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में भी फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। खुद इस बात की जानकारी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। नरोत्तम मिश्रा ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें 24 घंटे के भीतर पोस्टर को वापस लेने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया जिसके बाद यह तक केस दर्ज किया गया है। अपने बयान में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई को 24 घंटे के भीतर फिल्म ‘काली’ का विवादित पोस्टर हटाने व माफी मांगने की समझाइश दी गई थी। ऐसा नहीं होने पर भोपाल में उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब विधि-विशेषज्ञों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: देवी काली विवाद: भाजपा ने की महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग, शुभेंदु अधिकारी बोले- टीएमसी हिंदू विरोधी पार्टी


इससे पहले नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा था कि वह इस मामले में पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देंगे। टोरंटो में रहने वाली फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी लघु फिल्म ‘काली’ का पोस्टर साझा किया था, जिसमें हिंदू देवी को धूम्रपान करते और हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा थामे हुए दिखाया गया है। मिश्रा ने यह भी कहा था कि प्रदेश में इस लघु फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि लघु फिल्म ‘काली’ में हमारी माता को सिगरेट पीते हुए दिखाना काफी आपत्तिजनक है। मैं पुलिस को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दूंगा। मध्य प्रदेश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म का पोस्टर तुरंत वापस नहीं लिया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

इसे भी पढ़ें: देवी काली पर टिप्पणी: भाजपा ने मोइत्रा को गिरफ्तार करने की मांग की, टीएमसी सांसद ने किया पलटवार


बिहार की दो अदालतों में शिकायत दर्ज

देश के विभिन्न हिस्सों में फिल्म ‘काली’ के विवादास्पद पोस्टर को लेकर भारी हंगामे के बीच बिहार की दो अलग-अलग अदालतों में इस वृत्तचित्र फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलाई और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पटना के वकीलों-- सुनील कुमार सिंह, गौरी शंकर सिंह, कौशल कुमार आदि ने मंगलवार को उक्त फिल्म की निर्देशक लीना मणिमेकलई और अन्य के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत में एक संयुक्त शिकायत दर्ज कराई और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। अपनी शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने निर्देशक और टीम के अन्य सदस्यों पर ‘‘अत्यधिक आपत्तिजनक’’ पोस्टर से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पोस्टर में देवी काली के वेश में एक महिला को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है जो हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत कर रहा है।

प्रमुख खबरें

राजस्थान के कोटपूतली में बच्ची बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा

यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में जलसंकट

ठाणे में अवैध रूप से रहने के आरोप में आठ बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार