सिंगापुर: इस्लाम विरोधी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को छह महीने की सजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2024

सिंगापुर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अन्य व्यक्ति की पहचान का इस्तेमाल करके डिजिटल माध्यम से इस्लाम धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में सोमवार को छह महीने की सजा सुनाई।

‘चैनल न्यूज एशिया’ (सीएनए) में जारी की गई खबर में बताया गया कि चुआ वांग चेंग (33) नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर उस व्यक्ति के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया था, जिसे वह पसंद नहीं करता था।

इसके बाद आरोपी ने इस्लाम धर्म का अपमान करने वाले वीडियो शेयर किए। खबर में बताया गया कि व्यक्ति को विभिन्न मीडिया आउटलेट के फेसबुक पेज पर टिप्पणियां करके मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी दोषी पाया गया है।

सिंगापुर इस्लामिक धार्मिक परिषद (एमयूआईएस) के अनुसार, आरोपी द्वारा पोस्ट की गई एक वीडियो में निराधार दावे किए गए थे तथा यह वीडियो इस्लाम धर्म और पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के लिए बनाया गया था।

दूसरे वीडियो में इस्लाम, पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिम समुदाय के प्रति अपमानजनक बातें कही गयी थीं। अभियोजक ने बताया कि आरोपी चुआ ने हालांकि ये वीडियो नहीं बनाए थे, लेकिन उसने मुस्लिम फेसबुक उपयोगकर्ताओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से ये वीडियो साझा किए थे।

सिंगापुर के कानून के अनुसार, नस्लीय या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर किए गए कृत्य का दोषी पाए जाने पर व्यक्ति को तीन साल तक की जेल और जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती हैं।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा